लखनऊ (जीके न्यूज)। तेलीबाग के पास कैनाल रिंग रोड पर स्थित राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति व प्रथम केंद्रीय कृषि मंत्री भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्य जयंती ‘कृषि शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाई गयी। इस मौके पर पहली से छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘जलीय जैव विविधता’ और सातवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव ,’ प्रासंगिक शीर्षकों पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसके अलावा ‘सुरक्षित भविष्य के लिए स्वच्छ नदियां’ शीर्षक पर 8 से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित भी की गई।

 

संस्थान के निदेशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार ने कहा कि इस दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य कृषि और संबद्ध विज्ञान में रुचि उत्पन्न करना और भविष्य में इसको एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। लखनऊ जनपद से 8 विद्यालयों के 77 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता निभाई। यह आठ विद्यालय विद्यास्थली कनार इंटर कॉलेज, मलिहाबाद, केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर (शिफ्ट-II), पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज, एल्डिको कॉलोनी उद्यान-1, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैंपस, आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड, लखनऊ कैंट, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, सीएमएस गोमती नगर-I और सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम-I हैं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *