लखनऊ (जीके न्यूज) । आशियाना इलाके में स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेकर यूनिवर्सिटी के परिसर में शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मियावाकी विधि से वृक्षारोपण एवं गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.संजय सिंह, कुलपति, बीबीएयू और विशिष्ट अतिथि डा. रवि कुमार सिंह मौजूद रहें । विशेष अतिथि प्रो नवीन कुमार अरोरा, प्रो वेंकटेश दत्ता, प्रो दीपा हंसराज द्विवेदी सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे। सहायक वन संरक्षक महावीर ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रो संजय सिंह ने बताया कि पेड़ पौधों से मानव जैसा व्यवहार करना चाहिए, उनको काटना नहीं चाहिए। बीबीएयू के परिसर में जिस स्थल पर मियावाकी विधि से वृक्षारोपण किया गया है वह बंजर भूमि थी जो वर्तमान में उपजाऊ भूमि के रूप में परिवर्तित हो रही है। लखनऊ शहर में मियावाकी विधि से किये गये वृक्षारोपण छोटे-छोटे जंगल का रूप लेंगे व शुद्ध वातावरण मिलने के साथ ही कार्बन का अवशोषण भी कर लेंगे।
विशिष्ट अतिथि डीएफओ, लखनऊ डा.रवि कुमार सिंह ने मियावाकी विधि से वृक्षारोपण की पूर्ण जानकारी बताते हुए लखनऊ में कई स्थलों पर मियावाकी विधि से कराये गये वृक्षारोपण की जानकारी दी । उन्होनें बताया कि लखनऊ शहर में जिन स्थलों पर मियावाकी विधि से वृक्षारोपण किया गया है, वह स्थल एक घने जंगल के रूप में विकसित हो रहे हैं, वहां की परिवेशीय वायु गुणता मानव अनुकूल होने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन का अवशोषण भी हो रहा है।
गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए प्रो0 दीपा हंसराज द्विवेदी, प्रो0 वेंकटेश दत्ता, प्रो0 नवीन अरोरा द्वारा अपने-अपने व्याख्यान द्वारा पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन में वृक्षों के उपयोगिता को बताते हुए पर्यावरण को कैसे प्रदूषण मुक्त किया जाये इस संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके पहलेमियावाकी विधि से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, जिसमें जामुन, अर्जुन, आम, बेल, नीम, शरीफा आदि का रोपण किया गया त्पश्चात् एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित दिव्यांगजन को वृक्षारोपण किट का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी सरोजनीनगर शौकत उल्ला खॉ, अवध प्रभाग लखनऊ के आरएन गुप्ता उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी बृज मोहन,अभिषेक सिंह सहित रेंज के अन्य कर्मी मौजूद रहें ।