लखनऊ : तीन दिन तक चलने वाले यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही काफी हंगामे के साथ शुरू हुई। सीएम योगी के विधानसभा पहुंचने के बाद सपा विधायक हंगामा करने लगे। जिसके बाद सदन की कार्रवाई को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया हालांकि, बाद में फिर से कार्यवाही शुरू हुई और अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई।
विधान सभा में 'अनुपूरक बजट 2022-23' के संबंध में चर्चा… https://t.co/FYn1gtRgSA
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 6, 2022
इसी दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान मोबाइल से फेसबुक लाइव कते हुए पकडे गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ये सदन की मर्यादा के खिलाफ है, अगर वो सभा में मौजूद हैं, तो सत्र खुद ही छो़ड़कर चले जाएं। इसके बाद सतीश महाना ने अतुल प्रधान को आज के लिए 1 बजे तक सत्र में शामिल नहीं होने के आदेश दिए।
बजट पेश करने के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ घोषणाएं करने से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है। अनुपूरक बजट सिर्फ घोषणा पर हैं। इसकी कोई आवश्कता नहीं थी।