UPSRTC Bus Tickets Booking: परिवहन निगम की बसों में यात्री टिकट हेतु डिजीटल पेमेन्ट की सुविधा आज से पूरे प्रदेश में लागू हो गया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज अलीगंज में परिवहन विभाग/निगम के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक की।
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम द्वारा डिजिटल माध्यम से टिकट भुगतान प्राप्त करने के लिए अग्रिम पहल करते हुये निगम की बसो में यात्रारत यात्रियों को अब टिकट मूल्य भुगतान के लिये QR कोड आधारित यूपीआई के माध्यम से टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। यात्री किसी भी यूपीआई एप-पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम एप इत्यादि के माध्यम से निगम बसों में टिकट ले सकेगें।