लखनऊ : स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी इंडिया ने अपने नए फोन Realme 10 pro को लॉन्च कर दिया है। रियलमी 10 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। रियलमी 10 प्रो के 6 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी 33W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
realme 10 Pro + 5G Series
Available in
👉6GB+128GB, INR 23,999
👉8GB +128GB, INR 25,999
👉8GB +256GB, INR 27,999Avail some amazing discounts through bank
offers. The first sale begins on December 14, 12:00 PM!https://t.co/8PQIMqVZLa#realme10ProSeries5G #CurvedDisplayNewVision pic.twitter.com/0yC5V5GEAf— realme (@realmeIndia) December 8, 2022
Realme 10 pro में 6.7 इंच फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रियलमी 10 प्रो के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 मिलता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। रियलमी 10 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड और डुअल-व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।