लखीमपुर खीरी: प्रेमिका से धोखा खाए प्रेमी ने अपने ई-रिक्शे पर लिखवाया है ई-रिक्शा वाले का नाम रिंकू, प्यार में धोखा खाए लोगों से लेते हैं आधा किराया, धोखा खाने के बाद खरीदा ई-रिक्शा। लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को मिला प्यार में धोखा। रिंकू पहले थे दीवाने अब लगे हैं कमाने। प्यार में धोखा खाए एक रिक्शावाले ने ऐसा स्लोगन अपने लिए ही लिखा है। इसका कारण पूछा गया तो उसने पूरी कहानी बताई। लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले निवासी रिंकू ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था।
इसी चक्कर में प्रेमिका से शादी के बाद उसके साथ जिंदगी कटेगी, कई वर्षों तक उसके घर के आगे पीछे घूमने के बाद उसने उसे धोखा दे दिया। रिंकू कहते हैं कि प्यार के चक्कर में उनका समय और पैसा सब बर्बाद हो गया।
धोखा खाने के बाद उनके आगे अब ना प्यार था, ना पैसा। इसके बाद रिंकू ने एक ई-रिक्शा खरीदा और उस पर अपनी आपबीती बताने का स्लोगन लिखवाया ताकि आने वाले दौर के युवाओं को जागरूक किया जा सके। ई-रिक्शे पर आगे लिखा है पहले थे दीवाने अब हम लगे कमाने उसके पास में लिखा है बेवफाओं से होशियार।