लखनऊ : आम आदमी पार्टी (आप) ने यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया है। आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात-हिमाचल विधानसभा और दिल्ली एमसीडी के चुनाव के बाद अब यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने कहा कि महापौर, चेयरमैन और वार्डों के आरक्षण की आपत्तियों का निस्तारण होने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन का काम शुरू कर दिया जाएगा। पार्टी यूपी में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रही है।
यह भी पढ़ें : मालती शर्मा हत्याकांड में रिटायर DIG की पत्नी को उम्रकैद, जुर्माना भी लगा
पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टी ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया है। सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे। अगर हम चुनाव जीतते हैं तो प्रदेश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की, गुजरात में 13 प्रतिशत वोट पाकर आम आदमी पार्टी महज 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। हमने दिल्ली एमसीडी में 15 साल से काबिज भाजपा को निकाल बाहर कर दिया है और अब यूपी के निकाय चुनाव में भी पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी।