लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बनी बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए LDA से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल व न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की खंडपीठ ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार की ओर से दाखिल याचिका समेत चार अन्य जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए LDA से अवैध निर्माण के मामले में जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई नौ फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें : मायावती ने भारत चीन के बीच संघर्ष पर जताई चिंता, भारतीय सैनिकों को सराहा
जानकारी के मुताबिक, दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया था की, राजधानी में बनी तमाम बहुमंजिला इमारतें अवैध हैं। LDA इस बारे में सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आवासीय भूखंडों पर सबसे ज्यादा होटल गोमतीनगर, शहीद पथ के किनारे व गोमतीनगर विस्तार में बने हैं। एलडीए की सीलिंग के बावजूद ये इमारतें गुपचुप तरीके से बन गईं। अवैध निर्माण में अधिकारियों की मिलीभगत है, इनके खिलाफ भी अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।