लखनऊ : मोहनलालगंज के जिला पंचायत वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर में कच्चे मार्ग पर खड़ंजा का उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और बहुजन समाज पार्टी के मंडल जोन इंचार्ज नागेश्वर द्विवेदी व क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत अमरेंद्र भारद्वाज द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। आज गोविंदपुर से कुडौली तक खड़ंजा निर्माण का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया।
ग्राम वासियों ने बताया की, यह कच्चा मार्ग आज से लगभग 20 वर्ष पहले बनाया गया था। तब से लेकर अब तक कई सरकारें आई गई लेकिन किसी ने भी इसे पक्का करने के विषय में नहीं सोंचा। ग्रामीणों ने आगे बताया की, आज 20 वर्ष बाद बसपा नेता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कच्चे मार्ग को खड़ंजा में तब्दील करने का काम शुरू किया गया है। जिससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बतादें, कच्चे मार्ग पर खड़ंजा बनने से ग्रमीणो को आवागमन में हो रही तकलीफों से निजाद मिल जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित शुक्ला प्रधान भसन्डा, बसपा विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन आनंद, राजीव त्रिवेदी, हरिनाम यादव प्रधान गोविन्द पुर, सर्वेश बाजपेई, रामेश्वर गौतम, अजय आनंद, शिव राम गौतम, राम लाल यादव, डॉ. महेश गौतम सहित ग्रामीणों में तमाम महिलाऐं व पुरुष मौजूद रहे।