लखनऊ: छह दिसंबर को हुई एक लूट के मामले में कानपुर देहात पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान युवक की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इस मामले में कार्रवाई करते हुए कानपुर एसपी ने थानेदार (एसएचओ) समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में 06 दिसंबर को ज्वैलर्स चंद्रभान सिंह की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर ढाई लाख रुपये की लूट हो गई थी। यह घटना उस समय हुई थी, जब वो बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी ने स्वाट टीम को भी लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाट टीम ने तीन लोगों अविनाश कुशवाहा, सूरज और शिवा उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान तीनों ने बलवंत के नाम का भी खुलासा किया था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *