लखनऊ : राजधानी लखनऊ में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं लेरहे हैं। ताजा मामला हुसैनगंज से सामने आया है। जहाँ सरोजनी नायडू मार्ग निवासी मर्चेंट नेवी अफसर ने दहेज के लिए पत्नी को जान से मरने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर निकली पीड़िता ने डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को मामले की जानकारी दी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया की, पीड़िता की तहरीर पर हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा, कोहरे की वजह से ट्रक में टकराई बस, तीन की मौत
पीड़िता पूनम उपाध्याय ने पुलिस को बताया की, 2017 में उसकी मुलाकात मर्चेंट नेवी में सेकंड क्लास अफसर अभिषेक शंकर से हुई थी। 2019 में दोनों की शादी हो गई। आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही दहेज की मांग को लेकर अभषेक उसे प्रताड़ित करने लगा, हर रोज उसके साथ मारपीट की जाती थी। दो दिन पहले पिटाई के बाद अभिषेक ने दांतों से काटने के बाद गला दबाकर मरने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने बताया की, किसी तरह खुद को बचाकर हजरतगंज स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंची। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, केस दर्ज कर अभिषेक शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी की मां की तलाश की जा रही है।