लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नगराम इलाके में सुबह शौंच के लिए अपनी मां और बहन के साथ गई छात्रा का शव खेतों में पड़ा मिला है। शव मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है की, 20 साल की छात्रा का शव गांव से मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला नगराम इलाके के असली गढ़ी गांव का है। गांव निवासी 20 वर्षीय नैंसी यादव सुबह शौंच के लिए अपनी मां और बहन के साथ घर से करीब 500 मीटर दूर बाग की तरफ गई थी। घने कोहरे और अंधेरे के कारण नैंसी अपनी मां और बहन से काफी आगे निकल गई। मां और छोटी बहन घर लौट आईं, लेकिन नैंसी नहीं आई। करीब 2 घंटे इंतजार के बाद परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो पिता को गांव के बाहर बाग के पास खेत में बेटी का शव पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान, कहा: हम आजीवन सपा में रहेंगे
नैंसी के पिता ने बताया की, बेटी के पैरों की चप्पल गायब है, पानी का डिब्बा भी नहीं मिला। मेरी बेटी की हत्या की गई है। बचने के लिए उसने संघर्ष किया है, क्योंकि उसके कपड़ों पर कीचड़ लगा है। जबकि आस-पास कहीं भी खेतों में पानी नहीं लगा था। ऐसा लग रहा है कि बेटी की हत्या कहीं और की गई और यहां बाग के पास उसकी लाश फेंकी गई है। घटना की जानकारी होते ही डीसीपी साउथ राहुल राज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। डीसीपी साउथ राहुल राज का कहना है की, परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।