लखनऊ: दुनिया भर में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना महामारी को लेकर एहतियाती कदम उठाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह किया है। केंद्र सरकार की ओर से सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखने में कामयाबी मिल सके।
⚠️THERMONUCLEAR BAD—Hospitals completely overwhelmed in China ever since restrictions dropped. Epidemiologist estimate >60% of 🇨🇳 & 10% of Earth’s population likely infected over next 90 days. Deaths likely in the millions—plural. This is just the start—🧵pic.twitter.com/VAEvF0ALg9
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) December 19, 2022
केंद्र सरकार की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान कोरोना की नई लहर से लड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी।