लखनऊ: दुनिया भर में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना महामारी को लेकर एहतियाती कदम उठाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह किया है। केंद्र सरकार की ओर से सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखने में कामयाबी मिल सके।

केंद्र सरकार की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान कोरोना की नई लहर से लड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *