लखनऊ : पीजीआई इलाके में रहने वाले एक 78 वर्षीय बुजुर्ग से जालसाजों ने गांव में जमीन का पट्टा करवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। बुजुर्ग का आरोप है कि ठगी की शिकायत करने के बाद भी पीजीआई पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की। मंगलवार शाम को कोर्ट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच शुरु कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : नए साल पर होगी लकड़बग्घा और कुत्ते में जंग, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान
कल्ली पश्चिम गांव निवासी कुवारें ने बताया कि उनका बेटा मैकूलाल रमाबाई अम्बेडकर मैदान में माली के पद पर कार्यरत है। जहां पर अयोध्या के बेलदार का पुरवा निवासी अशोक भी कार्यरत है। अशोक ने बेटे की मुलाकात अपने बहनोई पप्पू कुमार निवासी बरसंडी ,बड़ागांव से 2017 में कराई थी। मुलाकात के दौरान बताया कि पप्पू कुमार अयोध्या तहसील में कार्यरत है जिनकी अच्छी जान पहचान सरोजनी नगर तहसील मे है और कोई भी काम करवा देगें। मैकूलाल ने पप्पू को बताया कि उनके खेत से जुड़ी जमीन ग्राम समाज की है जिसका पट्टा करवाना है। बातचीत के दौरान बातों में उलझाकर दोनों आरोपियों ने नकद, चेक,और आरटीजी एस के जरिए कुल 18 लाख रुपए ले लिए लेकिन जमीन का कोई पट्टा नहीं कराया। पट्टा न होने पर रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने उन्हें दो चेक दिए, जो दोनों ही बाउंस हो गए। जब इसकी शिकायत पीजीआई पुलिस को की गई तो रिपोर्ट दर्ज नहीं किया, सुनवाई न होने पर कुंवारे ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपितों के खिलाफ पीजीआई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच शुरु कर दी हैं ।