लखनऊ: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के बीबीडी इलाके में दिनदहाड़े दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई । जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घायल शख्स को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। युवक का इलाज लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत कायम है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: कानपुर: लॉ स्टूडेंट की तीसरी मंजिर से गिरकर हुई मौत
आपको बता दें लखनऊ का बीबीडी इलाका गोलीबारी और बमबाजी के लिए कुख्यात रहा है। इससे पहले भी यहां इस तरह के कई वारदात हो चुके हैं। इसी साल मई में बीबीडी इलाके के किसान पथ स्थित आनंदी वॉटर पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर कई राउंड फायरिंग की थी। गोलीबार में कार सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।