कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से है। यहां एक लॉ स्टूडेंट मोबाइल पर बात करते-करते अचानक मकान की तीसरी मंजिर से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेसिक विभाग ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।
लॉ स्टूडेंड के परिजनों के गुजरात के सूरत से आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यह मामला कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के हरजेंदरनगर का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनी बाथम (24) मूल रूप से गुजरात सूरत के उथना गोविंद नगर निवासी सुभाष बाथम की बेटी थी, जो यहां किराए का कमरा लेकर लॉ की पढ़ाई कर रही थी। सुभाष बाथम टैंपो चालक हैं। उनकी बेटी रजनी (24) ब्रह्मानंद कॉलेज से विधि की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।