लखनऊ : शहीद पथ पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचें डीजी विजिलेंस एसएन साबत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विद्यालय की सीईओ ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें पौधे एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके बाद खुले व स्वच्छ आसमान में गुब्बारों को छोड़कर प्रकाश की मशाल को जलाकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया ।

नन्हे मुन्ने छात्र एवं छात्राओं द्वारा बनी रेस, लॉन्ग जम्प ,50 मीटर रेस 80 मीटर रेस में हिस्सा लिया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों हार एवं जीत एक सिक्के के ही दो पहलू होते हैं। कभी भी हार को दिल पर मत लगाना बल्कि हार से सीख लेना क्योंकि कभी-कभी एक अच्छा खिलाड़ी भी शून्य पर आउट हो जाता है। इस खेल दिवस का मुख्य आकर्षण केंद्र जुंबा पाम पाम ड्रिल, एरोबिक ड्रिल, अम्ब्रेला ड्रिल थे। जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मंजू लखनपाल, विद्यालय हेडमिस्ट्रेस स्वाती सिंह मल्होत्रा ,दिव्या सहित शिक्षक और बच्चों के परिजन मौजूद रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *