लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए मथुरा की कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने शाही ईदगाह के सर्वे का आदेश दिया है।हिंदू पक्ष की अपील पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने ये आदेश दिया है।
आपको बता दें वाराणसी ज्ञानवापी मामले की तर्ज पर अब मथुरा में भी विवादित स्थल का सर्वे कार्य होगा। ये फैसला शनिवार को मथुरा की जिला अदालत ने सुनाया। साथ ही, कोर्ट ने 20 जनवरी तक नक्शा सहित विवादित स्थल की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के भी आदेश दिए। सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय सोनिका वर्मा की अदालत ने ये फैसला दिया।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित एक अन्य मामले में वादी एडवोकेट महेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि कोर्ट ने अमीन से तीन दिन में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. वादी विष्णु गुप्ता ने 13.37 एकड़ जमीन मुक्त कराने की मांग की है।