लखनऊ : देश में एक बार फिर लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार से लेकर आम लोगों तक सभी की टेंशन बढ़ा दी है। सरकार कोविड गाइडलाइन जारी कर एक बार फिर लोगों से मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूपी परिवहन निगम की ओर से भी प्रयास जारी है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ 7 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए निगम की बसों में कोविड सुरक्षा मानकों का कढ़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के दृष्टिगत बसों/ बस स्टेशनों पर सावधानी बरतने, यात्रियों को मास्क का प्रयोग करने हेतु बसों में स्टीकर, बस स्टेशनों पर फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से घोषणा के द्वारा जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी।