लखनऊ : बर्फीली हवाओं ने उत्तर प्रदेश में कहर ढाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट हुई। मौसम विभाग ने घने कोहरे के चलते पश्चिम यूपी के जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। राजधानी लखनऊ में बर्फीली हवाओं के चलते दिन का न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सिधरा में 3 आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जबकि लखनऊ में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान है। सुबह और देर शाम से कोहरे का अनुमान दिया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी में घना कोहरा पड़ेगा। दोपहर में आसमान साफ रहेगा, हल्की धूप निकली रहेगी।