लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक किसान ने रियल एस्टेट कंपनी के संचालकों पर फर्जी हस्ताक्षर करा 2.75 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है की, रियल एस्टेट कंपनी के संचालकों ने उसके अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए फर्जी हस्ताक्षर करवा जमीन अपने नाम कर ली। वजीरगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : गरीबों के लिए बनवाए घटिया मकान, LDA के 13 अफसरों से वसूले जाएंगे तीन करोड़ 

अमौसी गिंदनखेड़ा निवासी किसान रामखेलावन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया की, श्रीराम सावित्री बिल्डर्स के निदेशक तरंग कुमार, कन्हैया लाल रस्तोगी, दुर्गेश कुमार और आरएन खान ने जमीन खरीदने के लिए उनसे संपर्क किया था। किसान का आरोप है की, सभी ने उसके अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुए बैनामे के कागज अंग्रेजी में तैयार कराए और जमीन खरीदने के नाम पर कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। किसान का कहना है की, उन लोगों ने फर्जी हस्ताक्षर के जरिये खेत के कुछ हिस्से की जगह पूरा खेत अपने नाम कर लिया, और केवल 22 लाख रुपए ही दिए। पैसे न मिलने से परेशान होकर जब राम खेलावन ने जमीन बेचने का बैनामा निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। तब पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जमीन उसके नहीं बल्कि रियल एस्टेट कम्पनी के नाम है। पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर तरंग कुमार, कन्हैया लाल रस्तोगी, दुर्गेश कुमार और आरएन खान के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *