लखनऊ : प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत गर्माती जा रही है। एक-एक कर सभी राजनीतिक पार्टियां आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने में लगी हुई हैं। इसी बीच गुरुवार दोपहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस की, इसमें उन्होंने जमकर भाजपा पर हमला किया। अखिलेश ने कहा, “भाजपा आरक्षण विरोधी है। आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। आज पिछड़ों का आरक्षण छीना। कल दलितों की बारी है। भाजपा OBC- दलितों का आरक्षण छीनकर उन्हें पीछे कर रही है। वह वोट तो लेना चाहती है, मगर भागीदारी नहीं देना चाहती है।”
यह भी पढ़ें : लखनऊ: किसान से 2.75 करोड़ की ठगी, रियल एस्टेट कंपनी पर मुकदमा दर्ज
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकार पिछड़ों के वोट से बनी लेकिन उस समाज के लिए कोई स्थान नहीं है। सपा अब भाजपा के हर षड्यंत्र का विरोध करेगी। हमारी पार्टी का पिछड़ा वर्ग का जो संगठन है वो तैयारी कर रहे हैं। अगर सर्वोच्च न्यायालय में भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्ग के साथ पूरे सहयोग के साथ खड़ी होगी क्योंकि सरकार पर भरोसा नहीं है।
वहीं, अब सपा प्रमुख के बयान पर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया है। राजभर ने जवाब देते हुए कहा की , “अखिलेश सरकार में थे, तो उन्हें 17 जातियां नहीं दिख रही थी। अखिलेश अपने गिरेहबान में झांककर देखें।”