लखनऊ : कोरोना की लहर ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। चीन में कोरोना के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है कोरोना को लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के तमाम स्वास्थ अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहते हुए कोरोना की संभावित लहर को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हाईवोल्टेज ड्रामा, कहासुनी के बाद किन्नर ने बीच सड़क उतारे कपड़े
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी को निर्देश देते हुए फोकस सैंपलिंग करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर, मिष्ठान भंडार संचालक, टैंपो चालक, ठेले वालों की स्क्रीनिंग की जाए और उनकी कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराएं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजार के आसपास फोकस सैंपलिंग का खाका तैयार किया जाए। जिससे समय पर संक्रमण के प्रसार का पता लगाकर उसे रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजेशन के लाभ के बारे में जागरूक किया जाए। बाजार व सार्वजनिक स्थलों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन कराया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईसोलेशन, आईसीयू और वेंटिलेयर का समय समय पर संचालन करें। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले कम से कम 50 से 60 लोगों की जांच कराई जाए।