लखनऊ : उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। यही कारण है की, कई बार उनके कपड़े ही उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की नेता चेत्रा किशोर वाघ ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर उर्फी जावेद पर निशाना साधा है। चेत्रा किशोर ने अपनी पोस्ट में उर्फी के खिलाफ गुस्सा निकाला है और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।
वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की एक ड्रेस में आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘अरे मुंबई में ये क्या हो रहा है। सड़कों पर सक्रिय रूप से सार्वजनिक नग्नता दिखाने वाली इस महिला के लिए मुंबई पुलिस के पास कोई आईपीसी या सीआरपीसी धारा है या नहीं। महिलाएं भी इसे बढ़ावा दे रही हैं। उर्फी को बेड़ी लगा देनी चाहिए।’
मुंबई च्या रस्त्यांवर सार्वजनिक ठिकाणी बिभत्स व किळसवाणे अंगप्रदर्शन करत फिरणाऱ्या #उर्फीजावेद वर तात्काळ कायदेशीर कारवाई करावी यासाठी
मुंबईचे मा.@CPMumbaiPolice तसेच सहआयुक्त कायदा व सुव्यवस्था यांची भेट घेतं मागणी केली @MumbaiPolice @BJP4Maharashtra @BJP4Mumbai pic.twitter.com/M3HHpvTyMB— Chitra Kishor Wagh (Modi ka Parivar) (@ChitraKWagh) January 1, 2023
चेत्रा ने आज एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उर्फी पर “मुंबई की सड़कों पर सार्वजनिक रूप से नग्नता में लिप्त होने” का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने उर्फी को गिरफ्तार करने की भी मांग पुलिस से की है।
Politicians like you are a hind-crane to women safety . Janta ko sirf divert karna mere topic se , why don’t you do something actually for women who need help ? Women education , lakhs and lakhs of pending rape cases ? Why don’t you
— Uorfi (@uorfi_) December 31, 2022
हालांकि चेत्रा किशोर के इस ट्वीट का उर्फी जावेद ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया है। उर्फी ने लिखा, ‘आप जैसी महिला नेता होना महिला सुरक्षा के लिए एक हिंडोला है जनता को डायवर्ट करना मेरे टॉपिक से। आर वास्तव में उन महिलाओं के लिए कुछ क्यों नहीं करती हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है? महिला शिक्षा और रेप के लाखों केस पेंडिंग पड़े हैं? आप इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाती?’ वहीं, आज