लखनऊ : लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में मौसम के तीखे तेवर बरकरार हैं। सोमवार को सुबह घने कोहरे के कारण आवाजाही करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन और बस काफी देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने पूरे दिन धुंध, बदली के साथ ही शीतलहर चलने का भी अनुमान जताया है। लखनऊ में अधिकतम पारा 18 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.9 अंक कम था। न्यूनतम पारा 12 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें : आज लखनऊ आएंगे बीएल संतोष, बैठक के साथ शुरू होगी चुनाव की तैयारी
मौसम विज्ञानियों ने आने वाले समय में लोग को हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए तैयार रहें को कहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दो-तीन दिन में तेज और शुष्क हवाएं सर्दी के तेवर को और बढ़ा सकती हैं। आने वाले दिनों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार नजर आ रहे हैं। घना कोहरा बना रहेगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचआर रंजन के मुताबिक, सोमवार के बाद पारा गिरेगा और तेज व शुष्क हवाओं के कारण चुभने वाली ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, सोमवार को कई जिलों में 8वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए की गई। वहीं, वाराणसी और सहारनपुर में 5 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।