लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में कैदियों की मौत का सिलसिला थमने का मान नहीं ले रहा है। ताजा मामला सीतापुर जिले के पिसावां से सामने आया है। जहाँ बसपा के सेक्टर अध्यक्ष की हत्या में नामजद शख्स की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनो ने पुलिस की पिटाई से मौत की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि थाने ले जाते समय रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई थी और जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल किया आरोप-पत्र

मामला इटावा थाना क्षेत्र का है। जहाँ गांव के चकमार्ग पर जिगनिया निवासी बसपा के सेक्टर अध्यक्ष राम लोटन का शव पड़ा मिला था। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से जिगनिया निवासी आरोपी राजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजू की मौत पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एनपी सिंह का कहना है कि राजू को पुलिस हिरासत में थाने ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई। तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने राजू को मृत घोषित कर दिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *