लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह के 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। जिसमें पुलिस ने मुख्तार और उसके गुर्गों पर जेल में रहने के दौरान हत्या, अपहरण व धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ अवैध कब्जे करवाने का दोषी ठहराया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तकारीख तय की है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में और गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
पंजाब जेल में कैद के दौरान मुख्तार अंसारी न्यायालय जाने के लिए निजी एंबुलेंस का प्रयोग करता था। 25 मार्च, 2022 को मुख्तार समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया। जिसमें डॉ. अलका, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, सुहैब मुजाहिद, सलीम, जाफरी, सुरेंद्र शर्मा, शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज खां व जफर उर्फ चंदा को आरोपी बनाया गया।