लखनऊ : स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy A14 5G को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ए14 5जी सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया है इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस किया गया है। इस फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी सिल्वर, मैरून, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) रखी गई है। हैंडसेट को सैमसंग यूएस वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें : मामूली विवाद में रिक्शा चालक की ईंट से कूचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई 5.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी स्लॉट की मदद से 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल f/1.8 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल f/2.4 मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल f/2.4 डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है, जो f/2.0 शूटर है। सैमसंग के इस फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है।