कानपुर: कानपुर में पड़ रही भीषण ठंड लोगों के लिए जानलेवा बन गई है, कानपुर में भीषण ठंड के कारण दिल की बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। कानपुर में गुरुवार 5 जनवरी को हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 रोगियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 17 हृदय मरीज तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक ही नहीं पहुंच पाए। उन्हें चक्कर आया, बेहोश हुए और मौत हो गई। यही हाल ब्रेन अटैक से मरने वाले तीन रोगियों के साथ हुआ। उन्हें अचानक बेहोशी आई और उनकी भी मौत हो गई।
723 मरीज इलाज करवाने पहुंचे
डॉक्टरों के मुताबिक गुरुवार को कानपुर के हार्ट इंस्टीट्यूट में 723 मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे। जिसमें से 39 मरीजों का आपरेशन किया गया। इनमें से 40 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर पाई गई। एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया। एक मरीज की एंजियोग्राफी की गई। वहीं 7 लोगों की ईलाज के दौरान ही मौत हो गई। इसके साथ ही पूरे शहर में हार्ट और ब्रेन अटैक से मरने वाली की संख्या 25 हो गई।
बीते 5 दिन में कानपुर में हुई 69 मौत
1 जनवरी: हार्ट अटैक से दो, ब्रेन अटैक से एक मौत
2 जनवरी: हार्ट अटैक से 11, ब्रेन अटैक से दो मौत