लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) भी तैयारियों में लग गया है। जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 14 से 16 जनवरी तक लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो अवध प्रांत की कार्यसमिति की बैठक के जरिये संघ के शताब्दी वर्ष और आगामी लोकसभा चुनाव में संघ को सक्रिय करने पर मंथन करेंगे। होसबाले 10 जनवरी को लखनऊ आएंगे। 11 से 13 जनवरी को वाराणसी में काशी और गोरखपुर में बैठक करने जाएंगे।
यह भी पढ़ें : राजधानी में कुत्तों का आतंक, महिला पर हमला कर किया घायल
दरअसल संघ 2024-25 में शताब्दी वर्ष मनाएगा। जिसके लिए केंद्र में बीजेपी का होना अत्यंत आवश्यक है। यही कारण है कि संघ जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी कर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने में जुट गया है। होसबाले बैठक में संघ की वर्ष 2023 की कार्ययोजना पर मंथन और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही होसबाले संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ कुछ प्रबुद्ध लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।