लखनऊ : विदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच तमाम एक्सपर्ट्स लोगों से ज्यादा अलर्ट रहने की बात कह रहे हैं। वहीँ तमाम प्रबंधों के बावजूद भी यूपी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 26 पहुंच गई है। रविवार सुबह की रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 मरीज रिकवर हुए हैं। जबकि प्रदेशभर में 22 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक्सपर्ट्स विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं।
यूपी में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में हैं। यहां 6 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा अम्बेडकर नगर और प्रयागराज में 3 – 3 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह हैं कि 58 जिलों में कोई भी एक्टिव केस नही हैं। अब तक प्रदेश में 60 हजार 153 सैंपल की जांच हुई हैं।