लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इस समय भयंकर ठंड पड़ रही है। पिछले दो दिनों से सूरज न निकलने के कारण ठंड का प्रकोप और ज्यादा हो गया है। शनिवार से लखनऊ को कोहरे की चादर ने ढंक लिया है। सुबह दस बजे तक भी सड़कों पर घना कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं दिन में भी लोगों को वाहनों की लाइट का प्रयोग करना पड़ रहा था।

आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

आंचलिक मौसम विभाग, लखनऊ के निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 11 जनवरी को उत्तराखंड में तेज बारिश (Heavy rain in Uttarakhand) होगी। जिस वजह से पश्चिमी दिशा से बर्फीली सर्द हवाएं दोबारा उत्तर प्रदेश का रुख करेंगी। ये हवाएं वेस्ट यूपी के साथ-साथ लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों को भी प्रभावित करेंगी। 11 जनवरी से राजधानी में जनजीवन फिर प्रभावित होगा। लखनऊ वासियों को एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड ठिठुरने पर मजबूर करेगी। इन बर्फीली सर्द हवाओं के कारण लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों का तापमान एक बार फिर तेजी से नीचे जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *