लखनऊ : लखनऊ में गोमतीनगर के विशालखंड में डीजे बजाने से मना करने पर कुछ अराजकतत्वों ने मेजर की कार में आग लगा दी। मेजर की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ का मोशन पोस्टर रिलीज, धांसू अंदाज में नजर आए ये सितारे
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि विशालखंड निवासी मेजर अभिजीत सिंह के घर के करीब मिलानो कैफे है। रविवार रात कैफे में एक बर्थडे पार्टी थी। देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने पर उन्होंने कैफे संचालक से डीजे बंद कराने के लिए कहा। डीजे बंद न होने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस कर्मियों के कहने पर कैफे संचालकों ने डीजे बंद कर दिया। मेजर का आरोप है कि पुलिस के वापस लौटते ही रात करीब 3 बजे कैफे के लोगों ने ही कार में आग लगा दी।
आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश:-
एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि मेजर की तहरीर पर कैफे संचालक समेत संदिग्ध युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार का शीशा तोड़कर आग लगाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।