लखनऊ : रियलमी इंडिया ने अपने नए फोन Realme 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme 10 एक 4जी फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और 5000mAh की बैटरी दी गई है। realme 10 को दो कलर क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में पेश किया गया है। Realme 10 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट समेत तमाम स्टोर से होगी।
The performance terminator is here! The realme 10 with MediaTek Helio G99 Chipset for the ultimate smartphone experience.
Join the live stream. https://t.co/abTPIDS9r0 #realme10 #EpicPerformanceNewVision pic.twitter.com/ldhIG16GuB
— realme (@realmeIndia) January 9, 2023
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो realme 10 के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई गै। फोन के साथ 33W की SUPERVOOC चार्जिंग मिलेगी जिसे लेकर दावा है कि महज 28 मिनट में बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट फोटोग्राफी मोड और स्ट्रीट मोड भी दिया गया है।