लखनऊ : लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस ठंड से हर कोई परेशान है। इन दिनों दिन और रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने UP में अगले दो दिन बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग का कहना है की, पश्चिमी UP में बारिश की ज्यादा संभावना है। वहीं लखनऊ और आस-पास के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
यह भी पढ़े : कार ने स्कूटी और बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 4.8°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 से 21 जनवरी तक UP में फिर बर्फीली हवाएं चलेंगी। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने वाराणसी और आसपास के इलाकों, लखनऊ, मेरठ, कासगंज, अमरोहा, संभल, बंदायू आदि में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है।