लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को अमेठी में खरौना गांव के पास रेल पटरी से बरामद किया गया. अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, 20 साल का शुभम 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला. पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें: यूपी के चार सीनियर IAS अधिकारियों को केंद्र में मिली तैनाती

आपको बता दें की पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पिछले 3 सालों से जेल में बंद हैं और फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. ऐसे में गायत्री प्रजापति के सगे भतीजे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.

पूरे अमेठी में गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे शुभम प्रजापति की मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. गायत्री प्रजापति के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने शुरू हो गए हैं. शुभम अभी पढ़ाई कर रहे थे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *