लखनऊ : राजधानी में बढ़ते अतिक्रमण के कारण वाहनों के आवागमन में उत्पन्न हो रही बाधा को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को अभियान चलाकर चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग व आसपास के क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

यह भी पढ़ें : ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि, कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एयरपोर्ट के आस-पास व एयरपोर्ट के पैसेज में पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने की जानकारी अडाणी ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों को दिया गया था। जानकी मिलने के बाद प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी व एसडीएम सरोजनी नगर सिद्धार्थ कुमार ने एयरपोर्ट व अडाणी ग्रुप के अधिकारियों के साथ आसपास के पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके समस्याओं का निस्तारण कराया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *