लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। आरएलडी प्रमुख ने अपने पत्र में सीएम योगी से गन्ना किसानों के भूगतान को लेकर मांग की है। जयंत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि गन्ने का आधा पेराई सत्र बीत चुका है। सरकार ने अब तक मूल्य की घोषणा नहीं की है। ऐसे में किसान बिना मूल्य जाने ही गन्ना आपूर्ति के लिए मजबूर हैं।
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र@RLDparty @jayantrld @BJP4UP @CMOfficeUP pic.twitter.com/fziwSThebT
— Political Agenda (@politicalazenda) January 21, 2023
गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग:-
जयंत ने लिखा कि जब यूपी में विधान सभा चुनाव आसन्न थे तब आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ना पेराई सत्र के लिए 26 दिसंबर 2021 को गन्ने का मूल्य घोषित कर दिया था। उस समय अदालत के आदेश के साथ ही भाजपा सरकार ने भी गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में करने और विलंब होने पर ब्याज के साथ भुगतान करने की घोषणा की थी लेकिन, किसान के इस मूल अधिकार के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्घता कमजोर प्रतीत हो रही है।