लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद के मौलवीगंज इलाके में शनिवार रात दो समुदाय के लोगों में मारपीट हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एडीसीपी मध्य सहित कई थानों का पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत करवाया। इस हंगामे और मारपीट में चार लोगों को चोट आई जिन्हे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। धार्मिक नारेबाजी से गर्माए माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, झकड़बाग इलाके में खटिक समाज के लोग शराब पी रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो विवाद हो गया। हालांकि, सूचना पर अमीनाबाद, कैसरबाग, नाका, वजीरगंज, हजरतगंज, चौक, बाजारखाला समेत कई अन्य थानों का पुलिस बल और अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच कर मामला शांत करवा दिया। एडीसीपी मध्य ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर अमीनाबाद ने बताया कि कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। घटना से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।