पटना: बिहार के RJD नेता और शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ रामचरित मानस को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर जहर उगला है.

यह भी पढ़े: करोड़पति बना दरोगा, रिटायरमेंट के बाद विजिलेंस की जांच में हुआ खुलासा

स्वामी प्रसाद ने कहा कि धर्म कोई भी हो, हम उसका सम्मान करते हैं. मगर धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का कार्य किया गया है, हम उस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक हिस्से है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही प्रतिबंधित कर देना चाहिए.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *