लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद द्वारा लखनऊ में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग, गोमती तट पर 14 से 23 जनवरी तक परिषद के अध्यक्ष श्री गणेश जोशी जी के मार्गदर्शन में हो रहे उत्तरायणी कौथिग कार्यकर्म का आज बड़े ही धूमधाम के साथ समापन हुआ।

कार्यकर्म के अंतिम दिन प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने मेधावी छात्रों तथा उनके अविभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी को उत्तरायणी कौथिग के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई देते हुए, आगमी कार्यकर्मों के लिए शुभकामनाएं दीं।

चेयरमैन तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की, ये हमारा कर्तव्य की हम देश की पुरानी परम्परा को कहीं विलुपत न होने दे। उन्होंने आगे बच्चों में पर्वतीय संस्कर्ति को जीवित रखने और इसे आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करने के लिए पर्वतीय महापरिषद का आभार भी वक्त किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *