National Voters’ Day: भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है। मतदाता अपने कीमती वोट से किसी भी पार्टी को पांच साल के लिए सत्ता में ला सकते हैं। अपने इस कर्तव्य को पूरा कर वोटर्स देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। भारत में मतदान को लेकर लोगों में कम होते रुझान को देखते हुए मतदान दिवस की शुरुआत की गई थी।
परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में एक व्यक्ति एक वोट तथा हर वोट का एक मूल्य जैसा अद्भुत समतामूलक सिद्धान्त यहाँ देश में लागू करने का युग-परिवर्तनीय काम किया। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी अपने वोट से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प जरूर दोहराना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) January 25, 2023
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में एक व्यक्ति एक वोट तथा हर वोट का एक मूल्य जैसा अद्भुत समतामूलक सिद्धान्त यहाँ देश में लागू करने का युग-परिवर्तनीय काम किया। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी अपने वोट से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प जरूर दोहराना चाहिए।’