लखनऊ : देश में लगातार बढ़ती महंगाई से पहले ही आम जनता परेशान है। इसी बीच लोगों की जेबों को एक और झटका लगने वाला है। CNG, पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद अब रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। सोमवार को हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। इस बैठक में ऑटो व टेंपो का किराया बढ़ाने की अनुमति भी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक, नया किराया सप्ताह भर में लागू होने की उम्मीद है। नया किराया लागू होने के बाद रोडवेज को करीब 30 करोड़ रुपये सालाना का मुनाफा होगा। बैठक में मिली अनुमति के अनुसार ऑटो व टेंपो में पहले किमी के लिए यात्री को 10.58 रुपये देने होंगे। इसके बाद प्रति आधा किमी 3.40 रुपये देना होता है।