लखनऊ : लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार में सेंसेक्स 49.49 अंक चढ़कर 59,549.90 अंक पर बंद हुआ। इस बीच निफ्टी 13.20 अंक के लाभ के साथ 17,662.15 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
आज के कारोबारी सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.41 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.09 फीसदी, पावर ग्रिड 3.02 फीसदी, एसबीआई 2.85 फीसदी, आईटीसी 2.21 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.99 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.94 फीसदी, एनटीपीसी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 269.66 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया है। जिस कारण निवेशकों को 1.06 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।