लखनऊ: यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। STF ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीँ दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। STF का कहना है की, आरोपी अपने साले की मदद से लोगों को फंसाकर ठगी कर रहा था।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से अंबेडकरनगर के किसनापुर गांव निवासी मनीष यादव लखनऊ सीतापुर रोड निवासी अपने साले जितेन्द्र राजपूत और जौनपुर के बदलापुर खुर्द निवासी सुशील मौर्या के साथ मिलकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी करते थे। उसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पैसा लेते थे। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मनीष यादव को STF ने मंगलवार को चिनहट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मनीष ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने करीब 20 लोगों से भर्ती के नाम पर सात-सात लाख रुपये लिए हैं।