लखनऊ : केंद्रीय बजट की घोषणाओं के बीच शेयर बाजार ने बुधवार को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक समय शानदार तेजी में चल रहे घरेलू शेयर बाजार ने शाम होते-होते सारी तेजी खो दी, जिसे देख ये मालूम होता है की, बजट की घोषणाएं शेयर बाजार को कुछ रास नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : शारीरिक समस्याओं के लिए लाभकारी है पीनट बटर, जाने इसके फायदे
बजट के दिन 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 158.18 अंकों की बढ़त के साथ 59,708.08 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 45.85 अंक टूटकर 17616.30 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 60773 अंकों तक उछला। लेकिन फिर बाजार में बिकवाली हावी हो गई। हालांकि बाजार में आखिरी मिनटों में खरीदारी भी देखने को मिली। ईआईएच, इंडियन होटल्स, एचएलवी लिमिटेड, क्लब महिंद्रा, लेमन ट्री जैसे स्टॉक्स 8 फीसदी तक उछल गए। इसके साथ ही आज रेल सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स आरवीएनएल, टीटागढ़ वैगन्स, इरकॉन, केईसी इंटरनेशनल और सीमेंस जैसे स्टॉक्स में भी करीब 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।