लखनऊ : ठगों के खिलाफ पुलिस और लोगों की सतर्कता देख जालसाज हर रोज ठगी करने के नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं। ताजा मामल लखनऊ में कृष्णानगर सेक्टर- डी एलडीए कॉलोनी से सामने आया है। जहाँ एक युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवती को ड्रग्स खरीदने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाकर युवती से 99 हजार रुपये वसूल लिए। ठग की डिमांड बढ़ती देख युवती ने कृष्णानगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूले पैसे:-
जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर सेक्टर- डी एलडीए कॉलोनी निवासी ममता केसवानी की बेटी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा की, ड्रग्स सप्लाई में आपकी बेटी का आईडी कार्ड का प्रयोग किया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। थाने पहुंचों नहीं तो पुलिस घर पहुंच तुमको गिरफ्तार कर लेगी। इस बात से बेटी काफी डर गई और केस बंद करने की बात कहने लगी। जिसके बाद जालसाज ने केस बंद करने के नाम पर पैसे की मांग की और बेटी से दो बार में 99 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *