लखनऊ : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (6 फरवरी 22) को गिरावट देखने को मिली। लाल निशान पर खुला भारतीय बाजार बंद भी लाल निशान पर ही हुआ। सेंसेक्स 334.98 अंक टूटकर 60,506.90 अंकों पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स 89.45 अंक फिसलकर 17,764.60 अंकों पर बंद हुआ। सोमवार को भी बाजार में बिकवाली देखने को मिली।

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी लक्ष्मण की 12 फीट ऊंची और 1200 किलो वजनी प्रतिमा 

हफ्ते के पहले काराेबारी दिन इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। वहीँ डिविस लैब, JSW स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, इंफोसिस, अडाणी एंटरप्राइजेज, कोटक बैंक समेत निफ्टी-50 के 34 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, BPCL, अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड समेत निफ्टी के 16 शेयरों में तेजी रही।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *