Earthquake: दक्षिणी तुर्की में आज यानी सोमवार की सुबह 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 4 बजकर 17 मिनट पर आया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के सबसे ज्यादा झटके दक्षिणी तुर्की के गाजियाटेप में महसूस किये गये। तुर्की के साथ ही सीरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भारी जान-माल का नुकसान बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है।
बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु, और बहुत नुकसान की खबरें हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2023
सोशल मीडिया पर भूकंप से आयी तबाही के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। वीडियो में बड़ी-बड़ी इमारते जमींदोज होते दिखायी दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विनाशकारी भूकंप से अब तक तुर्की और सीरिया में 1300 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 हजार इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं।