लखनऊ : आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों का एलान किया गया है। इस एलान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने बुधवार को रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है। जिसके बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। यह लगातार छठी बार है जब क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने इजाफा किया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद अब से होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा। हालांकि अब FD पर ज्यादा ब्याज दरें भी मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : लापता युवक का दस दिनों बाद पीजीआई में मिला शव
बजट पेश होने के बाद MPC की यह पहली बैठक है। 6 फरवरी से चल रही मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी और महंगाई के आंकड़ों में हो रहे उतार चढ़ाव से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन ग्लोबल चुनौतियां हमारे सामने हैं और हमें उनके मुताबिक ही फैसले लेने होते हैं। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि, RBI ने MSF रेट बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है और इसमें 0.25 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 7 फीसदी रखा गया है।